Thursday, 8 December 2016
Meerut Relly on 1 Des 2016
मेरठ की किठौर विधानसभा के गोकुलपुर गांव में आज अरविंद केजरीवाल की बहुत विशाल जनसभा हुई जिसमें किठोर विधान सभा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और किठोर के बहुत सारे साथी अपनी अपनी कारों में और बसों में भरकर आए जिसका नेतृत्व मैंने किया, लगभग 25 Car और 4 Bus राधना ललियाना बड़ा गांव सरावनी, किठोर देहात, नंगली शाह जमाल से आएंगे! किठोर की जनता में मोदी की नोट बंदी के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है
अरविंद जी ने मेरठ की धरती पर मोदी को सीधे-सीधे चुनौती दी आज अरविंद जी की रैली से पूरे किठोर क्षेत्र में बहुत उत्साह का माहौल है और उन्हें लगने लगा है कि हमारा भी सुख-दुख जानने वाला कोई मसीहा हमारे पास आने वाला है और लोगों ने दिल से अरविंद जी को सराहा
अरविंद जी ने मेरठ की धरती पर मोदी को सीधे-सीधे चुनौती दी आज अरविंद जी की रैली से पूरे किठोर क्षेत्र में बहुत उत्साह का माहौल है और उन्हें लगने लगा है कि हमारा भी सुख-दुख जानने वाला कोई मसीहा हमारे पास आने वाला है और लोगों ने दिल से अरविंद जी को सराहा
Subscribe to:
Posts (Atom)