Monday, 31 July 2017

UNITED AGAINST HATE

आज (UNITED AGAINST HATE) नफरत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए Mohd waqar choudharyऔर उनकी टीम ने बाइक रैली निकाल कर एकता और भाईचारा का जो संदेश दिया है वाक़ई में काबिल ए तारीफ थी ।
अल्लाह आपलोगो को बहुत सारी हिम्मत दे जिससे समाज में हो रहे बुराईयों और भीड़ के नाम पर हो रही बेगुनाहों के मौतों का खात्मा हो सके और हम लोग गंगा जमुनी तहजीब अपनाकर मुल्क में अमनो सुकून से रह सके औऱ एकता और भाईचारा का मिसाल दे ।