Sunday, 15 April 2018
Saturday, 14 April 2018
उन्नाव ओर कठुआ रेप कांड पर भाजपा संसद मीनाक्षी लेखी का शर्मनाक बयान
भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी कह रही हैं कि कांग्रेस पहले दलित दलित चिल्ला रही थी, फिर अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक चिल्लाय और अब महिला महिला चिल्ला रही है। यह उस नेता का बयान है जिसकी सबसे पहले पहचान उसके महिला होने से होती है। इस महिला सांसद ने आगे कहा लोग केवल उन्नाव और कठुआ की बात कर रहे हैं। असम के बलात्कार की कोई बात नहीं कर रहा। ऐंड आई कोट, मीनाक्षी ने कहा, 'पांचवीं क्लास की 12 साल की छात्रा से रेप हुआ, उसे केरोसीन डालकर जलाया गया। इस घटना में शामिल शख्स 21 साल का जाकिर हुसैन था।' मीनाक्षी अपनी पार्टी के डीएनए अनुसार वही कह पाईं हैं जो उन्हें कहना चाहिये था। अर्थात उन्होंने सारा जोर जाकिर पर लगा दिया। अब कोई सांसद साहिबा को बताये कि असम में अव्वल तो भाजपा की सरकार है लिहाजा लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी सबसे पहले राज्य सरकार की बनती है और राज्य अगर नाकाम रहे तो केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है। चूंकि केन्द्र में भी भाजपा है लिहाजा असम में होने वाला बलात्कार भाजपा सरकार के माथे पर उसी तरह का क्लंक है जिस तरह यूपी, जम्मू कश्मीर, आदी राज्यों में होने वाले बलात्कार क्लंक हैं।
दूसरी बात मीनाक्षी जिस जाकिर पर जोर लगा रही हैं, दरअस्ल वह कहना चाह रही हैं कि असम में एक मुसलमान ने बलात्कार किया है। मैडम की बात से नाइत्तेफाकी बिल्कुल भी नहीं है, होनी भी नहीं चाहिये बलात्कारी जाकिर भी हो सकता है और मांझी राम भी, लेकिन सवाल है कि असम के किस मुस्लिम नेता ने जाकिर के समर्थन में जूलूस निकाला है ? असम तो छोड़िये इस देश के किसी मुसलमान ने जाकिर द्वारा किये गये बलात्कार को सही ठहराया और उसके समर्थन में बम फोड़ने और एके 47 उठाने की धमकी दी ? किस मुसलमान ने हाथो में तिरंगा लेकर नारा ए तकबीर लगाकर उस बलात्कारी का समर्थन किया ? क्या जाकिर ने बलात्कार करने के लिये मस्जिद को चुना था ? क्या जाकिर के साथ कोई वर्दीधारी भी था जिसने कहा हो कि उस 12 साल की लड़की अभी मत मारना पहले उसे बलात्कार करना है ? मीनाक्षी लेखी जैसी महिलाऐं या तो अपनी पार्टी लाईन से दुःखी हैं या फिर ऐसी जाहिल महिलाऐं हैं जिन्हें महिलाओं के नाम पर ताथा थैय्यां के अलावा कुछ और आता ही नहीं। मैडम उन्नाव में तो ‘आसिफा’ का बलात्कार नही हुआ बल्की आपके जैसी ही नाम वाली एक महिला ने बलात्कार का आरोप आपकी पार्टी के विधायक पर लगाया। और बलात्कारी को बचाने के लिये यूपी के सीएम आगे आये, वहीं आसिफा के कातिलों, बलात्कारियों को बचाने के लिये भाजपा के दो मंत्री उस जूलूस में शामिल हुए जो बलात्कारियों का महिमामंडन करने के लिये निकाला गया था। सच्चाई यह है कि आप और आपकी पार्टी ने हिन्दू हिन्दू चिल्लाकर और चंद सरफिरों की जमात तैयार करके हिन्दू समुदाय को उस दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है कि बहुत जल्द ही इस समाज को हिकारत से देखा जायेगा। और यह सब मीनाक्षी लेखी और इनके जैसे नेताओं की बदौलत ही हो पाया है।
Monday, 9 April 2018
फ्री स्वास्थय जाॅच शिविर का आयोजन किया
भारतीय मानव अधिकार मोर्चा दिल्ली प्रदेश के तत्वाधान एवंम फोर्टिस अस्पताल नौएडा के डाक्टरों की टीम के सहयोग से लक्ष्मी नगर मैन बाजार में फ्री स्वास्थय जाॅच शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथ के रूप में कृष्णा नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अधिवक्ता SK Bagga bagga फेस ग्रुप के चैयरमैन Mushtaq Ansari , mohd waqar choudhary उपस्थित रहे
Photo by :- Bilal Ansari
— with Mushtaq Ansari.Photo by :- Bilal Ansari
Monday, 2 April 2018
अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं
अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं
अब गोरा होने का आसान उपाय है आपके पास बस आपको अभी आर्डर करना है फेयर लुक गोल्ड क्रीम और रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर टमाटर के जूस में मिलकर लगाए और देखे कैसे आप मात्र 15 दिनों में गोरे हो जायँगे। आर्डर करना बेहद आसान है अभी कॉल करे 9990411999 या 01122422999 या इस लिंक पर ( https://goo.gl/8iZBE6 ) क्लिक करे और आर्डर करे
Subscribe to:
Posts (Atom)