Wednesday, 17 July 2019

Miqat | Hajj & Umrah Planner || labbaik umrah || हज उमराह के लिए होटल के फ़र्ज़ी वाउचर देकर ठगा

Miqat Umrah || labbaik umrah delhi || हज उमराह के लिए होटल के फ़र्ज़ी वाउचर देकर ठगा


में वक़ार चौधरी अपने बेटे की रोजा खुशाई के लिए अपनी फेमली 17 लोगो को ओखला की लब्बेक उमराह व् मीक़ात उमराह प्राइवेट लिमिटेट से टूर पैकेज लिए जिसमे उक्त कम्पनी के मालिक आदिल अहमद ने एयर टिकट और वीसा तो सही दिया मदीना में होटल के वाउचर नकली पकड़ा दिए, वक़ार चौधरी की फेमिली जब मदीना पहुंचे तब होटल वाले ने बताया की आपकी होटल की कोई बुकिंग नहीं है यह वाउचर नकली है मेने शाहीन बाघ थाने में FIR  दर्ज कराई||
मैंने 13 मार्च को शाहीन बाग़ स्तिथ लब्बेक उमराह व् मीक़ात उमराह के मालिक आदिल अहमद से रमजान का उमराह पैकेज अपनी फेमिली के 17 लोगो के लिया ख़रीदा, ताकि में अपने बेटे की रोजा खुशाई वहा पर कर सकू , पैकेज में आदिल अहमद ने 3 स्टार होटल के  मक्का अलयाद अजयाद और मदीना में मुख्तार टावर होटल के  वाउचर दिए मक्का में पहुंच कर पता चला की आपका होटल अल ज़ीर प्लाजा कर दिया है जो की मक्का से 15 किलोमीटर दूर था, वहा 5 दिन रुकने के बाद उमराह कम्पनी का एजेंट जमील ने वहा से दूसरे होटल अल तकुआ  में बेज दिया जो की बहुत ही बेकार होटल था, किसी तरह हमने वह मैनेज कर लिया,
लेकिन मक्का से जब मेरी फेमिली और अन्य 25 लोगो को मदीने की बस में बिठाकर उसका आदमी जमील  फरार हो गया,  बस वाला हम सबको बस से निचे उतरने लगा तो हमने बस वाले को 1100 सो रियाल दिए तब उसने हमे मदीना में मुख्तारा होटल छोड़ा, होटल पहुंचकर पता चला की मेरी फेमिली व अन्य 25 लोगो की कोई बुकिंग ही नहीं है | मेने सऊदी पुलिस की मदद ली जिसमे उन्होंने वीसा कम्पनी अल फ़ौज़ांन के मालिक रमीज़ व् अनाम टूर एंड ट्रेवल दिल्ली की मालिक रूबी को संपर्क किया तब वीसा देने वाली कम्पनी ने वायदा किया की अभी आप कोई भी होटल अपने पेसो से ले लो हम आपके सारे पैसे वापस करा देंगे, वहा पर आदिल अहमद ने कुछ लोगो के वापसी के टिकट भी कैंसिल करा दिए, कही हमारे टिकट कैंसिल न करा दे इस डर से हमने अपने पास से ही खाना खाया और होटल के पैसे दिए |
लेकिन इण्डिया वापिस पहुंचने के बाद वीसा कंपनी वाले अल फ़ौज़ांन के मालिक रमीज़ व् अनाम टूर एंड ट्रेवल दिल्ली की मालिक रूबी और लब्बेक उमराह व् मीक़ात उमराह के मालिक आदिल अहमद कोई फोन नहीं उठा रहे और ऑफिस में भी नहीं मिल रहे
मेने दोनो  कम्पनी के खिलाफ शाहीन बाग़ थाने में FIR दर्ज करा दी है तथा मेने  सऊदी दूतावास में भी लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है उन्होंने आगे क़ानूनी लड़ाई जारी रखूँगा ताकि किसी भी मुलमान भाई  जिनकी  दिली ख्वाहिश होती है की वो एक बार मक्का मदीना जरूर जाये लेकिन इस तरह की फ़र्ज़ी कनि उनके इमोशन के साथ खेलकर ठगी न कर पाए  | मेने  सऊदी दूतावास में उक्त कम्पनियो का लाइसेंस रद्द करने की भी मांग की है 






gistered Office Address of MIQAT UMRAH INDIA PRIVATE LIMITED

MIQAT UMRAH INDIA PRIVATE LIMITED
F-40/3 Upper Ground Floor, Shaheen Bagh, Abul Fazal Enclave
Part-2, New Delhi, South Delhi
Delhi, 110025, India.

Highlights of MIQAT UMRAH INDIA PRIVATE LIMITED

Company Name
MIQAT UMRAH INDIA PRIVATE LIMITED
CIN
U63030DL2019PTC349082
Company Class
Private
Company Website
NA
Directors
Current : 2 (Past : 0)
Registration Date
24-04-2019
Status
Active
Paid up Capital
₹1.00 Lakhs
Company Email
adil@fastriponline.com
Signatories
Current : 0 (Past : 0)
Company Category
Company limited by shares
Company Sub-category
Indian Non-Government Company
Industry
Supporting And Auxilliary Transport Activities; Activities Of Travel Agencies
Open Charges
0