Thursday, 2 March 2023

 Mohd Waqar Choudhary (born December 5, 1982) is a well-educated Farmer-cum-businessman and sMohd. Waqar Chaudharyocial worker. Waqar is graduated (BBA) of the Choudhary Charan Singh University, where he studied management courses. He is a Founder of Tescon Multi Product Pvt. Ltd and also Started his own Brand TV Teleshopping ( India's No. 1 Teleshopping Company), Deal92.com and more than 50 Online Shopping Portals , and also Founder of India's 1st PPI Affiliate Network "Earn Per Install". Waqar has an optimistic attitude and always try to help poor people and also participate in social work. He started his own NGO (Pror shiksha kendra) in age of 16 years in Kithore, This NGO helps to educate old illiterate men and women. Waqar also started a big Andolan in Kithore Vikas Parishad in 1996 for making a Government Girls College.



छात्र राजनीति से मैंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की मैं अपने कुशल व्यवहार से सभी वर्गों व सभी समुदाय को साथ लेकर हमेशा चला। समाज को जोड़ने और आपसी भाईचारा कायम करने के लिए मैंने अनेकों शिविरों का आयोजन किया जिसमें मुख्यतः भ्मंसजी ब्ंउचए होली मिलनए साईं भजन संध्याए दिवाली मिलनए ईद मिलन आयोजन, हिंदू मुस्लिम एकता जमीयत उल उलमा हिंदए भाईचारा मानव समिति आदि रही। मैंने समाज के उत्थान की दिशा में हर वर्ग को खुश रखने की कोशिश की
2005 में मैं दिल्ली लक्ष्मीनगर में शिफ्ट हुआ तथा अपने बड़े भाई के साथ फर्नीचर व्यवसाय में जुड़ गया लेकिन कुछ समय पश्चात मैंने अपना वदसपदम बिजनेस शुरू किया 2008 में सबसे पहला पोर्टल जअजमसमेीवचचपदह खोला। वर्ष 2013 में जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ अपने बिजी शिड्यूल के कारण मैं वह मीटिंग तो नहीं अटेंड कर सका परंतु 2013 में मैंने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की तथा 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी मेरठ लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया
मिलन,


तथा आम आदमी पार्टी की गतिविधियों
में मैं शामिल रहा।
1 अक्टूबर 2015 कोे आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के कनवीनर श्री बृजेश गोयल ने मुझे पटपड़गंज जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया तब से लेकर अब तक मैंने पटपड़गंज जिले में क्षेत्रा के व्यापारियों को जोड़ा तथा उनकी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया तथा क्षेत्रा की पांचों विधानसभाओ की टीम के साथ मिलकर अच्छा संतुलन बनाया तथा
. . दिल्ली की लगभग सभी बड़ी मार्केटो में स्वच्छता अभियान चलाया आड-ईवन स्कीम को लेकर सड़क पर कारों में श्आड-ईवन अपनाओ इनाम पाओश् कीम चलाई जिसमें लगभग एक लाख रुपए के इनाम बांटे एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे ज्वेलर्स के साथ मिलकर कई धरने प्रदर्शन में शामिल रहा कपड़े जूते व लकड़ी पर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए वेट कटौती के बारे में दुकानदारों को बताया नोटबंदी से उत्पन्न समस्या की बातचीत करने के लिए श्री अरविंद केजरीवाल का लक्ष्मी नगर में दौरा करवायाए व्यापारियों से मिलवाया फंड रेजिंग प्रोग्राम 2016 में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा काफी


व्यापारियों के हित के लिए कई धरने प्रदर्शन भी किए। जिनमें मैंने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर व्यापारियों की आवाज बुलंद कीए तथा समय-समय पर उनकी परेशानीयो उनका निवारण कराया। लक्ष्मी नगर में रक्तदान शिविर लगवायाए लक्ष्मी नगर में हेल्थ कैंप लगाया। । . स् । . । . आदि । .
. व्यापारियों से फंड इकट्ठा किया लक्ष्मी नगर मार्केट की एक . एक दुकान का सर्वे कर उसकी पूरी रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्राी श्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी। मोहल्ले के कई गरीब व्यक्तियों का स्वास्थ्य मंत्राी श्री सत्येंद्र जैन जी व अनिल बाजपेई जी के लेटर व नितिन त्यागी जी से लेटर लिखवाकर सरकारी अस्पताल में उनका मुफ्त इलाज करवाया। मोहल्ले के काफी लोगों की समस्याओं को अपने विधायक श्री नितिन त्यागी तक भी पहुंचाया। लक्ष्मी नगर विधायक श्री नितिन त्यागी के साथ मैंने कई बार हेल्थकैंपो का आयोजन किया। गलियों में फोगिंग करवाइ। .झुग्गी बस्तियों की लगभग 800 नए वोटर आई कार्ड बनवाए। .भीषण ठंड से जूझ रहे गरीबों को कंबल बांटे। .भंडारों का आयोजन किया।
दिल्ली सरकार व लक्ष्मी नगर विधायक श्री नितिन त्यागी द्वारा किए गए विकास कार्य का संदेश घर-घर पहुंचाया इसके लिए स्थानीय त्ॅ। से बैठक की व्यवस्था की। पार्टी का संदेश घर-घर में पर्चे बटवाकर व माइक चलवाकर पहुंचवाया। भ्रष्ट एमसीडी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर लगाकर व पर्चे छपवा कर तथा माइक रिकार्डिंग करा कर लए लगातार प्रचार करता आ रहा हू। माननीय मुख्यमंत्राी श्री अरविंद केजरीवाल का नोटबंदी पर दिया गया संदेश पूरे क्षेत्रा की हर गली में प्रोजेक्टर पर चलवाया। वार्ड नंबर 13म् का क्षेत्राफल काफी बड़ा है। जिसमें सभी धर्मों के लोग रहते हैं यहां की मुख्य समस्या सफाईए सीवर तथा जगह जगह अतिक्रमण है क्योंकि यह क्षेत्रा में त्ॅ। बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है इसलिए गलियों व मोहल्लों का काम कराने के लिए यहां पर हमेशा एक्टिव कार्यकर्ता की जरूरत है इस क्षेत्रा में लगभग 9 मस्जिदेंए 8 मंदिरए 3 गुरुद्वारे और लगभग 4 चर्च हैं।
। । ।



। किशनकुंज । । । । है ।
यहां वार्ड नंबर 13म् के निगम पार्षद श्री बीबी त्यागी द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तथा अवैध वसूली का कार्य चल रहा है जिसमें मुख्यतः अवैध कार पार्किंग चल रही हैं कुछ लोगों के साथ मिलकर बिजली की चोरी कराई जा रही है तथा बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध निर्माण हो रहे हैं जिससे यहां की आम जनता बहुत दुखी है! तथा निगम पार्षद के खिलाफ भी बहुत गुस्सा है यहां पर छोटे तबके के लिए सुनने वाला कोई भी नहीं है।
मेरी प्रमुख प्राथमिकता है लक्ष्मी नगर क् ठसवबाए किशनकुंजए रमेश पार्कए नारायण नगरए श्र ब्लाॅकए ललिता पार्क आदि में सबसे ज्यादा परेशानी कूड़े की ह कूड़ा उठाने की उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण लोगों को कूड़ा घर के बाहर फेंकना पड़ता है जिससे क्षेत्रा में गंदगी और बीमारी की समस्या बनी रहती है अंसार नगर में तो कूड़ा उठाने की आज तक व्यवस्था नहीं हुईए मेरी दूसरी प्राथमिकता है बस्ती विकास केंद्र कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है उसको मुक्त करानाए सफाई कर्मचारी होने के बावजूद अंसार नगर और नारायण नगर की नालिया 15. 15 दिन साफ नहीं होती है जिससे नालियों का पानी बाहर रोड पर बहने लगता है तमाम तरह की परेशानी व गंदगी पैदा होती है मेरी अगली प्राथमिकता है कुछ एरिया में डार्क स्पोट है वहां पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए ताकि स्नेचिंग जैसे वारदातों से मुक्ति मिल सकेए एमसीडी ने पेंशन बिल्कुल बंद कर दी है अगर किसी को भी दी जा रही तो वह फर्जी है मेरी प्रमुख प्राथमिकता है कि पेंशन उन गरीबों को पहुंचे जो इसके असली हकदार हैं क्षेत्रा में इंटरनेट केबल का जाल बहुत बुरी तरह फैला हुआ है अगर यह सब केबल उतरवाकर इन को सही ढंग से लगा दिया जाए तो गलियां चमक उठेंगी