Saturday, 11 March 2017

राष्ट्रीय एकता मुशायरे का सफल आयोजन

मो. वकार चौधरी
राष्ट्रीय एकता मुशायरे का सफल आयोजन
नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर के ललिता पार्क में उर्दू अकादमी दिल्ली सरकार व मीडिया टुडे ने मिलकर कौमी एकता मुशायरे का आयोजन किया।
इस अवसर पर पीस पार्टी के प्रदेश सचिव परमानंद शुक्ला ने 50 कार्यकर्ताओं समेत आम आदमी पार्टी का दामन थामा,।
मुशायरे में देश के जाने माने शायरों ने अपना कलाम सुनाया जिसका हजारों लोगों ने लुत्फ उठाया।
मुशायरे का आगाज ओखला विधायक व पूर्व वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानातुल्ला खान, लक्ष्मीनगर
विधायक नितिन त्यागी व मोहम्मद वकार चौधरी ने शमा जलाकर किया। 
मो. वकार चौधरी ने निगम प्रत्याशियों को जनता से रूबरू कराया और कहा कि इस बार निगम
चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की लहर है जिसे देखते हुए लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो
रहे हैं।
लक्ष्मीनगर विधायक नितिन त्यागी ने निगम प्रत्यासियों को जिताने की अपी की तथा 
भरोसा जताया कि हम विधानसभा की चारों सीटों पर कब्जा करेंगे।
मुशायरे की शुरूआत अना देहलवी ने अपने शेर ‘मैं मर जाउं तो मुझे तरंगे का कफन देना’ से की।
मुशायरे की निजामत उर्दू अकादमी के वाइस चेयरमैन माजिद देवबंदी ने की। इस मुशायरे में सिंकदर
गड़बड़ी, खुर्शीद अहमद, तरन्नुम कानपुरी आदि शायरों ने समा बांधा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मीडिया टुडे के मैनेजिंग डायरेक्टर कबीर चौधरी, वार्ड न. 13-ई की प्रत्याशी
मीनाक्षी शर्मा, 14-ई के प्रत्याशी रविंद्र कोचयर, 16 ई के प्रत्याशी आरपी सिंह, युवा नेता अजहर अली,
आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment