Monday, 23 October 2017
Friday, 20 October 2017
आखिर क्यों पड़ी जरुरत भरी दलबल की मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली संसद को
आम आदमी पार्टी मेट्रो के बड़े किराय के विरोध में चलाये जा रहे सत्याग्रह के अंतर्गत आज आम आदमी पार्टी नई दिल्ली के कार्यकर्ताओ ने नई दिल्ली की संसद मीनाक्षी लेखी के घर के बहार गुलाब के फूल देकर प्रदर्शन किया और बड़े किराये को वापिस लेने की मांग की और सांसद को बहार आकर मिलने के लिए नारेबाजी की वहाँ से पुलिस ने परदेरशंकरियो को मंदिर मार्ग थाने में हिरासत में ले लिया
आज नई दिल्ली लोकसभा के कार्यकर्ताओ ने मो वक़ार चौधरी के नेतृत्व में नई दिल्ली की संसद मीनाक्षी लेखी के घर के बहार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार द्वारा मेट्रो के बड़े हुए किराय को वापिस करने की गुहार लगाई आम आदमी पार्टी लगातार पिछले 10 दिनों से सत्यग्रह कर रही है जिसमे प्रथम चरण में आप कार्यकर्त्ताो ने २ दिनों तक मेर्टो स्टेशनो के बहार खड़े होकर प्रदर्शन किया तथा शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय के बहार प्रदर्शन किया शनिवार को चांदनी चौक के संसद डॉ हर्षवर्धन के घर के बहार पर्दर्शन किया उसी कड़ी में आज नई दिल्ली की संसद मीनाक्षी लेखी के घर के बहार प्रदर्शन किया मो वक़ार चौधरी ने बताया की हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के निर्देश पर यह सत्यग्रह आगे भी जारी रहेगा और पूरी दिल्ली से सतो सांसदों के घरो के बहार गुलाब का फूल देकर पर्दर्शन करेंगे, उधर नई दिल्ली की संसद मीनाक्षी लेखी के घर के बहार भरी पुलिस फोर्स तैनात थी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के हाथ में फूल थे तथा वे लोग लगातार नई दिल्ली की संसद मीनाक्षी लेखी बहार आकर फूल लेने की मांग कर रहे थे
Subscribe to:
Posts (Atom)