Sunday, 15 October 2017

महेश गिरी को फूल देने आए पर वो ज़ालिम घर से बाहर ना ये अन्याय है

आम आदमी पार्टी मेट्रो के बड़े किराय के विरोध में चलाये जा रहे सत्याग्रह के अंतर्गत आज आम आदमी पार्टी पूर्वी दिल्ली के कार्यकर्ताओ ने पूर्वी दिल्ली के संसद महेश गिरी के घर के बहार गुलाब के फूल देकर प्रदर्शन किया और बड़े किराये को वापिस लेने की मांग की
आज पूर्वी दिल्ली के कार्यकर्ताओ ने मो वक़ार चौधरी के नेतृत्व में महेश गिरी संसद पूर्वी दिल्ली के घर के बहार प्रदर्शन  किया और केंद्र सरकारद्वारा  मेट्रो के बड़े हुए किराय को वापिस करने की गुहार लगाई आम आदमी पार्टी लगातार पिछले 5 दिनों से सत्यग्रह कर रही है जिसमे आप कार्यकर्त्ता २ दिनों तक मेर्टो स्टेशनो के बहार खड़े होकर प्रदर्शन किया तथा शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय के बहार प्रदर्शन किया शनिवार को चांदनी चौक के संसद डॉ हर्षवर्धन के घर के बहार पर्दर्शन किया उसी कड़ी में आज पूर्वीदिल्ली के संसद के घर के बहार प्रदर्शन किया मो वक़ार चौधरी ने बताया की हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के निर्देश पर  यह सत्यग्रह आगे भी जारी रहेगा और पूरी दिल्ली से सतो सांसदों के घरो के बहार गुलाब का फूल देकर पर्दर्शन करेंगे,
उधर संसद महेश गिरी के घर के बहार भरी पुलिस फोर्स तैनात थी
































































































































जनाब आज मिल लेते तो अचछा होता तुम फूल ले लेते




































































No comments:

Post a Comment