२० दिसंबर 2020 में, वक़ार चौधरी , दिल्ली के सबसे ज्यादा वजन वाले व्यक्ति जिसका वजन 149 किलोग्राम था, वह मुश्किल से खड़ा हो पते थे सारी सामाजिक गतिविधि छोड़नी पड़ी । जब उन्होंने डॉ। प्रदीप चौबे, चेयरमैन - सर्जरी एंड एलाइड सर्जिकल स्पेशिलिटीज़ इन मैक्स हॉस्पिटल, साकेत से परामर्श किया।
डॉक्टर चौबे ने वक़ार चौधरी गैस्ट्रिक बाईपास बेरियाट्रिक सर्जरी की, जिससे उन्हें 60 किलोग्राम वजन कम करने में मदद मिल सकती है। क्या है पूरी बातचीत वक़ार चौधरी के सवाल और जवाब आपको इस वीडियो में मिलेंगे
No comments:
Post a Comment