गंजा होने के अपने फ़ायदे भी हैं
एक रिसर्च में पाया गया है कि गंजे लोग ज़्यादा समझदार, रसूख वाले होते हैं
जिन लोगों के बाल खत्म होने लगे और चमचमाता सिर नज़र आने लगा है, उनके लिए ख़ुशख़बरी है. एक रिसर्च में पाया गया है कि गंजे लोग ज़्यादा समझदार, रसूख वाले होते हैं. वो लंबे समय तक जीते हैं. यहां तक कि गंजे लोगों में महिलाओं को लुभाने की क्षमता भी ज़्यादा होती है.
इंसान की खूबसूरती में चार चांद लगाने में बाल अहम किरदार निभाते हैं. लोग बालों को बचाने के लिए और उगाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं. ऐसा नहीं है कि ये नुस्खे आज के ज़माने में ही अपनाए जा रहे हैं बल्कि पुराने वक़्त में भी लोग अपने बालों को बचाने के लिए तरह-तरह की तरक़ीबें आज़माते थे.
प्राचीन ग्रीस में ये माना जाता था कि सिर पर कबूतर की बीट करा लेने से गंजापन दूर हो जाता है. इसके अलावा मिस्र में भी हज़ारों साल पहले बाल बचाने और बढ़ाने के कई नु्स्खे आज़माने के सबूत मिले हैं. ऐसा ही एक तरीक़ा है जंगली चूहे की चमड़ी पर आने वाले कांटों को शहद में मिलाकर सिर पर लगाने का. दावा था कि ऐसा करने से गंजापन दूर हो जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोम के राजा जूलियस सीज़र ने भी अपने गंजेपन को दूर करने के लिए ना जाने कितने जतन किए थे. कहते हैं कि जब जूलियस सीज़र मिस्र की राजकुमारी क्लियोपेट्रा से मिले तो वो पूरी तरह गंजे थे. तब क्लियोपेट्रा ने सीज़र को गंजापन दूर करने का एक घरेलू नुस्खा बताया था.
लेकिन अफसोस कोई नुस्खा जूलियस सीज़र के काम ना आ सका. लेकिन सीज़र ने एक अच्छा काम किया कि अपने पीछे के बालों को बढ़ाना शुरू कर दिया. फिर वही उनका स्टाइल बन गया. सुक़रात, नेपोलियन, अरस्तू, गांधी, चार्ल्स डार्विन, विंस्टन चर्चिल और शेक्सपियर जैसी बड़ी हस्तियां भी बालों की खूबरसूरती से महरूम थीं. सिर पार बाल उगाने की हसरत लिए ये सभी दुनिया से रुख़सत हो गए.
No comments:
Post a Comment