मो वक़ार चौधरी एक उभरते हुए मुस्लिम नेता है , जो लगभग १० वर्षो से आम आदमी पार्टी में अलग अलग पदों पर रहकर सामजिक कार्य किये , परन्तु वर्ष २०२४ के आम चुनाव में आम आदमी प्रत्याशी कुलदीप कुमार द्वारा उन्हें अप्प्तीजनक शब्द कहने के बाद , उनके खिलाफ बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा और कुलदीप कुमार को हारने में वक़ार चौधरी मुख्य कारण रहे , इस विरोध में बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने विजय प्राप्त की , और वक़ार चौधरी तीसरे नंबर पर रहे
No comments:
Post a Comment