Wednesday, 23 March 2016
Monday, 14 March 2016
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आप ट्रेड विंग का प्रदर्शन
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आप ट्रेड विंग का प्रदर्शन
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर आज आप ट्रेड विंग ने ज्वैलर्स के साथ मिलकर
एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करते हुए चांदनी चौक टाउन हाल से लाल किले तक विरोध प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने अपने कहा कि हम केन्द्र
सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं तथा सड़क से लेकर संसद तक हम केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी का विरोध
करेंगे। आप ट्रेड विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल व बृजेश गोयल ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ हैं तथा हम व्यापारियों
के उपर थोंपे जा रहे काले कानून के खिलाफ इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
ईस्ट दिल्ली के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने कहा कि ज्वैलर्स पर लगाई गई 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बहुत गलत है
और यही एक्साइज ड्यूटी जब यूपीए सरकार ने लगाने की कोशिश की थी। तब खुद नरेन्द्र मोदी इसका विरोध किया था इससे
साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है।
इसके बाद आप ट्रेड विंग के समस्थ जिलाध्यक्ष व कोर कमेटी की टीम ने ज्वैलर्स एसोसिएशनों को साथ लेकर टाउन हाल
से लालकिले तक पैदल मार्च निकाला तथा विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आप ट्रेड विंग के प्रदेश टीम के सदस्य राठी, के.के. चांदना, विष्णु भार्गव, सिराजुद्दीन मलिक, पवन गुप्ता,
धर्मराज भारती, हाजी इरफान, कबीर चौधरी, विनोद गोयल, सलीम खान, कमल अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजहर अली, तारिक अजीज, सीमा इकबाल, अनीस अहमद
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने को लेकर आज आप ट्रेड विंग ने ज्वैलर्स के साथ मिलकर
एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करते हुए चांदनी चौक टाउन हाल से लाल किले तक विरोध प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने अपने कहा कि हम केन्द्र
सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं तथा सड़क से लेकर संसद तक हम केन्द्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी का विरोध
करेंगे। आप ट्रेड विंग के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल व बृजेश गोयल ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ हैं तथा हम व्यापारियों
के उपर थोंपे जा रहे काले कानून के खिलाफ इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।
ईस्ट दिल्ली के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने कहा कि ज्वैलर्स पर लगाई गई 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बहुत गलत है
और यही एक्साइज ड्यूटी जब यूपीए सरकार ने लगाने की कोशिश की थी। तब खुद नरेन्द्र मोदी इसका विरोध किया था इससे
साबित होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना फर्क है।
इसके बाद आप ट्रेड विंग के समस्थ जिलाध्यक्ष व कोर कमेटी की टीम ने ज्वैलर्स एसोसिएशनों को साथ लेकर टाउन हाल
से लालकिले तक पैदल मार्च निकाला तथा विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आप ट्रेड विंग के प्रदेश टीम के सदस्य राठी, के.के. चांदना, विष्णु भार्गव, सिराजुद्दीन मलिक, पवन गुप्ता,
धर्मराज भारती, हाजी इरफान, कबीर चौधरी, विनोद गोयल, सलीम खान, कमल अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजहर अली, तारिक अजीज, सीमा इकबाल, अनीस अहमद
आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Sunday, 13 March 2016
world women's day celebrate with AAP Trade wing Team
ज़िंदगी की हकीकत को बहुत पास से देखा
आज आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग (महिला ) मालविका जी और उनकी टीम की और से आयोजित देवालय अश्रालय को जरुरत का सामान वितरित किया गया, सामान वितरण की बाद जब में टीम के साथ आश्रम में गया वहा उन बेसरा ओरतो को देख कर दिल भर आया और सोचा की वहा रह यही 80 ओरतो में कोई किसे की माँ होगे कोई बहन कोई पत्नी और कोई बेटी जब उनका कोई न कोई रिश्ता किसी से रह होगा...? तो वे बूढी और बेसहारा ओरते वहा क्या कर रही है क्या ये ही समाज है ..? में अपने सब दोस्तों से अपील करूंगा एक दिन किसे विर्धाश्रम में जा कर आये और जीवन की सच्चाई से रूबरू हो
आज की प्रोग्राम में स्थानीय विधायक महेंद्र यादव व् भावना गौर आप ट्रेड विंग की अध्यक्ष सुबाष खण्डेलवाल , बृजेश गोयल, सिमरन मल्होत्रा, नज़ीमा शरवानी, टीना पुरी चंदना जी व् राजेश कालिया आदि मुख्य रूप से आए
आज आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग (महिला ) मालविका जी और उनकी टीम की और से आयोजित देवालय अश्रालय को जरुरत का सामान वितरित किया गया, सामान वितरण की बाद जब में टीम के साथ आश्रम में गया वहा उन बेसरा ओरतो को देख कर दिल भर आया और सोचा की वहा रह यही 80 ओरतो में कोई किसे की माँ होगे कोई बहन कोई पत्नी और कोई बेटी जब उनका कोई न कोई रिश्ता किसी से रह होगा...? तो वे बूढी और बेसहारा ओरते वहा क्या कर रही है क्या ये ही समाज है ..? में अपने सब दोस्तों से अपील करूंगा एक दिन किसे विर्धाश्रम में जा कर आये और जीवन की सच्चाई से रूबरू हो
आज की प्रोग्राम में स्थानीय विधायक महेंद्र यादव व् भावना गौर आप ट्रेड विंग की अध्यक्ष सुबाष खण्डेलवाल , बृजेश गोयल, सिमरन मल्होत्रा, नज़ीमा शरवानी, टीना पुरी चंदना जी व् राजेश कालिया आदि मुख्य रूप से आए
Subscribe to:
Posts (Atom)