Sunday, 13 March 2016

world women's day celebrate with AAP Trade wing Team

ज़िंदगी की हकीकत को बहुत पास से देखा
आज आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग (महिला ) मालविका जी और उनकी टीम  की और से आयोजित देवालय अश्रालय को जरुरत का सामान वितरित किया गया, सामान वितरण की बाद जब में टीम के साथ आश्रम में गया वहा उन बेसरा ओरतो को देख कर दिल भर आया और सोचा की वहा रह यही 80 ओरतो में कोई किसे की माँ होगे कोई बहन कोई पत्नी और कोई बेटी जब उनका कोई न कोई रिश्ता किसी से रह होगा...? तो वे बूढी और बेसहारा ओरते वहा क्या कर रही है क्या ये ही समाज है ..? में अपने सब दोस्तों से अपील करूंगा एक दिन किसे विर्धाश्रम में जा कर आये और जीवन की सच्चाई से रूबरू हो
आज की प्रोग्राम में स्थानीय विधायक महेंद्र यादव व् भावना गौर आप ट्रेड विंग की अध्यक्ष सुबाष खण्डेलवाल , बृजेश गोयल, सिमरन मल्होत्रा, नज़ीमा शरवानी, टीना पुरी चंदना जी व् राजेश कालिया आदि मुख्य रूप से आए

















1 comment: