ईद के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में लगा लोगों का तांता
पूर्वी दिल्ली। आप ट्रेड विंग ईस्ट दिल्ली ने रमेश पार्क, लक्ष्मी नगर में डा भरत भूषण के सहयोग से एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जिसमंे सैंकड़ों लोगों को फ्री दवाई वितरित की तथा जांच कराईं।
आप ट्रेड विंग ईस्ट दिल्ली के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने ईद के अवसर पर ड़ा भरत भूषण के सौजन्य से आज रमेश पार्क में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बीपी, शुगर, आंख की जांच, दिल की बीमारी, हड्डियों की जांच, दातों की जांच
व स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि मुफ्त में की गई तथा 10 स्पेशलिस्टों ने लगभग 400 लोगों की जांच कर फ्री मं दवाईयां दी।
लक्ष्मी नगर के विधायक नितिन त्यागी, ने कहा की यह स्वास्थ्य शिविर हुमारी तरफ से लोगो को ईद का तोहफा है .लक्ष्मी नगर की वॉर्ड अध्यक्ष शबाना रहमान को स्वास्थ्य के प्रति
जागरूक करने का आहवान किया। वहीं ईस्ट दिल्ली के अध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने लोगों को सरकार की और से खोले जा रहे पॉली क्लीनिक व स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफे की जानकारी दी। इस अवसर पर ईस्ट दिल्ली ट्रेड विंग के जिला उपाध्यक्ष तामीर अहमद, महासचिव कबीर चौधरी, लक्ष्मी नगर विधानसभा अध्याकाश नवाल चोहान, जनवी गंगवानी, राइस सफ़ी व लक्ष्मी नगर आम आदमी पार्टी की पूरी टीम मोजूद रही
No comments:
Post a Comment