Saturday, 16 July 2016

Eid milan program, आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता ईदमिलनः मनीष सिसौदिया

आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता ईदमिलनः मनीष सिसौदिया
नई दिल्ली। आज दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में आम आदमी पार्टी की तरफ से
ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 
मुख्यमंत्री रहे। उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए तोता मैना की सरकार बताया।
सिसौदिया ने कहा कि ईद मिलन समारोह भाईचारे का प्रतीक है तथा ईद त्याग का त्यौहार है।
इसके अलावा दिल्ली परिवहन मंत्री व औद्योगिक मंत्री सतेन्द्र जैन, जल मंत्री कपिल मिश्रा,
कृष्णा नगर के विधायक एस.के. बग्गा, गांधी नगर विधायक अनिल वाजपेयी, लक्ष्मी नगर
विधायक नितिन त्यागी आदि शामिल हुए।
आप ट्रेड विंग के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी ने कहा कि 30 दिन रोजे रखने के बाद
आदमी की आत्मा शुद्ध हो जाती है उसका ईनाम है ईद।
ईद पर ही ऐसा मौका आता है कि जब लगभग सभी नए लिबास में नजर आते हैं।
इस समारोह का आयोजन आप ट्रेड विंग के जिलाध्यक्ष मो. वकार चौधरी तथा उर्दू
अकादमी के सदस्य खालिद सैफी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विंग के प्रभारी ताहिर हुसैन, फेस ग्रुप
के चेयरमैन मुश्ताक अंसारी, सच्ची सहेली की संस्थापक डॉ. सुरभि, आप ट्रेड विंग की
महिला प्रदेश अध्यक्ष मालविका साहनी, सलीम चौधरी, युवा नेता अजहर अली, जिया चौधरी
जे.के. विश्वास, आशीष कुमार, राजेश छाबड़ा, नवल चौहान, शबाना रहमान व जानवी गंगवानी आदि मौजूद रहे।

































No comments:

Post a Comment