शाबान माह (इस्लामिक कैलेंडर ) की 14 और 15 तारीख की रात को शब-ए-बारात का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर करोड़ों मुसलमान रातभर अपने घरों और मस्जिदों में इबादत करते हैं. शब-ए-बारात को इबादत का त्योहार भी कह सकते हैं. इस रात में मुसलमान अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की कब्रों पर जाकर उनके लिए दुआएं करते हैं.| साथ ही अपने गुनाहों से तौबा भी करते हैं.एक दूसरे की गलतिया भी माफ़ करते है| और इसी दिन पुरे साल का हिसाब किताब भी होता है | #shabebarat #shaban #ramjan #shabemerajmubarak #shabebaratmubarak #shabebaratmubarak😇🌙💫
No comments:
Post a Comment